जी हां , नौकरी से जुड़े कुछ इसी तरह के लुभावने मैसेज या हैडलाइन दिखा कर आजकल आमतौर पर लोगो को आसानी से ठगने का काम चल रहा है, आपको ऐसे ही फ्रॉड से बचने के लिए Thinkingpad.in की एक छोटी सी कोशिश, कृपया पूरा ब्लॉग पढ़ें और जागरूक और सतर्क रहें।आज कल के दौर में अनेक ऐसी कंपनियां है जो कि खुद की कमाई के लिए ठगी कर के हमारे युवाओं से पैसा ऐठ रही है।

आइये जानते है ऐसे फ्रॉड से बचने और अच्छी कंपनियों के काम करने का सही तरीका।

आज कल के इस रोज़मर्रा के जीवन में नौकरी बहुत अहम है। पर आज कल के युवा बहकावे में आकर अपना और माँ बाप का बहुत सा पैसा गवा रहे है।ये वो कंपनिया है जो खुद को human resource recruitment company कहती है मतलब वो जो आप को आपके टैलेंट के अनुसार जॉब दिलवाने में मदद करने का दवा करती हैं, लेकिन असल में उनमे से कई फ्रॉड फर्म हैं। ये फ्राड फर्म पहले आप से रजिस्ट्रेशन का पैसा लेती है चलो यहां तक तो समझ में आता है, 100 रूपए या 500 रूपए का चार्ज हैं।

इसके बाद ये कुछ फर्जी लोगो को बिठा कर एक इंटरव्यू शेड्यूल करते है जो कि इनके ही टीम के लोग होते है। फिर ये इंटरव्यू का रिजल्ट बाद में बताये जाने का आश्वासन देकर आप को वापिस भेज देते है। बाद में ये आप को सेलेक्ट करके कहते है कि आपको ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके लिए पहले आप को एक लैपटॉप और यूनिफॉर्म के लिए सिक्योरिटी मनी डिपोजिट करनी होगी 5 हजार रूपए और लास्ट डेट भी बहुत कम देते है इसके लिए ताकि आप को सोचने और समझने का मौका ना मिल पाए।

बस इतना करते ही आप को उनके दिए हुए अकाउंट डिटेल पैसे भेजने होते है और पैसा भेजने के बाद आप को उनका कोई फोन या मेसेज नहीं आएगा। सारे कॉन्टैक्ट डिटेल्स बंद हो जाएंगे।आप को पता भी नहीं चलेगा कि आप एक फ्राड का शिकार हो चुके है लुभावने जॉब ऑफर के चक्कर में।

कुछ महत्वपूर्ण बातें जिनसे आप इस तरीके के फ्राड से बच सकते है :-

  • जॉब देने वाली कोई भी बड़ी कंपनी आपसे कभी भी ट्रेनिंग के नाम पे पैसा नहीं लेती है।
  • कुछ अच्छी human resource कंपनिया कभी भी रजिस्ट्रेशन के नाम पे पैसा नहीं लेती है।
  • जॉब के अप्लाई करते वक्त केवल आपके रिज्यूमे की जरूरत ही होती है। इसलिए कभी भी अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स शुरू में किसी से शेयर ना करें या शेयर करने से पहले जॉब ऑफर को उसकी वेबसाइट से या अन्य माध्यमों से सत्यापित करें।
  • अगर आप का कॉन्टैक्ट करने का माध्यम ईमेल है तो इस बात का जरूर ध्यान रखे की उनके ईमेल कंपनी की डोमेन (वेबसाइट या वेब एड्रेस) से ही हो।जैसे: मानिये की आपको Amazon कंपनी से ऑफर आया है तो ये चेक करें कंपनी का डोमेन नाम क्या है; डोमेन (वेबसाइट या वेब एड्रेस) www. amazon.in है, तो ईमेल ID _______@ amazon.in से ही होनी चाहिए और ऐसा नहीं है तो सतर्क हो जाएँ।
  • सारी बड़ी कंपनिया और लगभग सभी छोटी कम्पनियाँ भी अपने वेबसाइट के कैरियर के पेज पे अपने सारे जॉब को पोस्ट करती है और आप वहां से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • अगर आप किसी human resource company के जरिए जॉब के लिए अप्लाई कर रहे है तो इस बात का अवश्य ध्यान रखे कि इंटरव्यू में सेलेक्ट होने के बाद आप को call letter अवश्य ले साथ ही साथ call letter पे authorized स्टाम्प और आप का designation साफ साफ लिखा हो।
  • किसी भी human resource company के जरिए सेलेक्ट होने पर ट्रेनिंग के नाम पर पैसा नहीं दीजिए क्यों की कोई भी कंपनी पैसा ट्रेनिंग के लिए कभी नहीं लेती है।

Thinkingpad.in आपके सफलता के लिए प्रयासरत है, उसके लिए आपका जागरूक और सतर्क रहना भी बेहद जरुरी है। Thinkingpad.in द्वारा बतायी गयी ये कुछ जानकारियाँ आपको जॉब में होने वाले फ्राड से बचाएगी।

 

Thinkingpad.in का ये प्रयास आप को कैसा लगा कमेंट जरूर करे।

नोट :- इस लेख में प्रयोग किये हुए कंपनियों के नाम उदाहरण मात्र है ।