Thinkingpad फिर लिए कर आया है एक ऐसा इनफॉरमेशन जो कर सकता है आप के दवाइयों का बोझ 50% तक या उससे भी कम आइए जानते है कैसे।
दवाइयां हम सब के जीवन एक महत्त्वपूर्ण अंग बन चुका है बिना इसके, लोगो की जिन्दगी बहुत ही परेशानियों से भरी होती है। साथ ही साथ कुछ दवाइयां महंगी और ऐसी होती है, जो कि आसानी से मिलती ही नहीं है जिसके कारण हमें बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पर क्या आप जानते है एक छोटा सा उपाय आप की जेब तो हल्की कर ही सकता है साथ ही साथ आप को ऐसे ऑपशन्स देता है जिससे ये सब दवाइयां आप को आसानी से मिल सकते है आइए जानते है कैसे।
आप को डाउनलोड करना है “Pharma Sahi Daam” ऍप, नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक कर के :-
( Apple इस्तेमाल करने वाले अपने i Store से इस ऍप को डाउनलोड कर सकते है )
ऐप में जाकर बस आप को डालना है अपनी दवा का नाम । बस नाम डालते ही आपको दवा की कम्पनी , MRP और कम्पोजिशन फॉर्मूला आप के सामने होगा । जैसे की नीचे दिए हुए इमेज में Zifi 100mg DT एक दवा है जिसका सारा डिटेल दिया हुआ है ।
साथ ही साथ बगल के टैब में सब्स्टीट्यूट दवा का नाम भी होगा जोकि आप को कंपनी और MRP के साथ होगा । जैसा की आप नीचे दिए हुए इमेज में देख सकते है ।
दिखाई गयी इमेज में सब्स्टीट्यूट दवा का नाम उसके प्राइस के साथ है जोकि है 10 टेबलेट्स मात्र 30.56 रुपये में।ये वो दवाइयां होती है जोकि काम तो बिलकुल वैसा ही करती है बस कम्पनी का नाम अलग होता है। इस तरह आप अपना काफी पैसा बचा सकती है ।
ऐसा करने पर आप को जिस कम्पनी की दवा सबसे कम MRP की हो वो आप खरीद कर पैसों का भी बोझ बहुत कम कर सकते है साथ ही साथ एक सब्स्टीट्यूट दवा नहीं मिलती तो वहा पर कई सारे और सब्सिट्यूट दवाएं लिस्ट की हुई है जो कि आप को आसानी से मिल भी जायेंगी । तो आपका पैसों के साथ साथ, न मिलने वाली दवाइयों का बोझ को भी हल्का कर देंगी।
साथ ही साथ कुछ ऐसी जीवन रक्षक दवाएं भी है जो कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा बनाई गईं नीति के अंतर्गत आती है जो कि बहुत ही ज्यादा सस्ती और बहुत ही आसानी से उपलब्ध है । इसके लिए बस आपको उमंग (umang) ऐप डाउनलोड करना होगा ।
Click Here to download Umang app
( Apple इस्तेमाल करने वाले अपने i Store से इस ऍप को डाउनलोड कर सकते है )
आप को उमंग ऍप में ही ढूंढना होगा “भारतीय जन औषधीय योजना” (click here to download Jan Aushadhi Sugam), ( Apple इस्तेमाल करने वाले अपने i Store से इस ऍप को डाउनलोड कर सकते है ) इसके अंतर्गत आने वाली सारी दवाइयां इसमें लिस्ट की गई है । बस आपको अपने दवाइयों के ऊपर लिखा कम्पोजिशन फॉर्मूला इस ऐप में आपको डालना है और ये ऐप आपको बताएगा आपको उस दवाइयों का रेट । सच मानिए आप रेट देख कर हैरान हो जायेंगे । साथ ही साथ ये ऐप आपको बताएगा भारतीय जन औषधीय दुकान कहा कहा है, साथ ही साथ सबसे नजदीकी दुकान भी ये बताएगा जहां से आप ये दवाइयां उसी दिखाए हुए रेट पे खरीद सकते हैं।
कैसा लगा आपको हमारा ये प्रयास लिख कर कॉमेंट्स सेक्शन में जरूर बताएं ।
साथ ही साथ अगर आपको लगे कि इस पोस्ट को साझा करना चाहिए जरूर इस पोस्ट को शेयर करे ताकि बहुत से लोग इसका अधिक से अधिक फायदा उठा पाए।
धन्यवाद
Thinking pad team