Song : Pyar Ho
Movie: Munna Michael
Singers: Vishal Mishra, Sunidhi Chauhan
Lyrics: Kumaar
Music: Vishal Mishra
Music Label: Eros International
Star Cast: Tiger Shroff, Nidhhi Agerwal

तुमसे ही मिलकर तो
दिल धड़कता है
तुम साँसों जैसे हो
ऐसा लगता है

पहली दफ़ा जो होने लगा है
पहले हुआ ना कभी
महसूस दिल ने जो भी किया है
लफ़्ज़ों में कह दूं अभी

प्यार हो जब प्यार हो
हर बार हो तुमसे ही
प्यार हो बेशुमार हो
हर बार हो तुमसे ही

तुम जो नहीं थे साथ तो
तन्हा सा था दिल का सफ़र
बे ख्वाब ही सोती रही
जगी रही मेरी नज़र

आ पास मेरे पलकों पे रख दूं
जितने सपने हैं सभी
होंठों पे मेरे खुलने लगी है
ख्वाहिश थी दिल में दबी

प्यार हो जब प्यार हो
हर बार हो तुमसे ही
प्यार हो बेशुमार हो
हर बार हो तुमसे ही

तुमपे रुके तुमसे चले
लम्हे मेरे अब तो यहाँ
राहें मेरी तुमपे थमी
अब है मुझे जाना कहाँ

तुम बिन चलूँ तो क़दमों से मेरे
ये रूठ जाए ज़मीन
अब ज़िन्दगी में कुछ हो ना पर
इक बात है लाज़मी

प्यार हो जब प्यार हो
हर बार हो तुमसे ही
प्यार हो बेशुमार हो
हर बार हो तुमसे ही