“जोरा सिंह”, एक ऑनलाइन ठग जो कर रहा है आप का पैसा साफ़!

जी हाँ दोस्तों, आज कल ऑनलाइन शॉपिंग का दौर है, आप किसी चीज के लिए सोचेंगे और वो चीज ऑनलाइन आप को मिल जाएगी। इस दौर में मिलने वाली सहूलियत के साथ ही कुछ बुराइयां भी आयी हैं, बहुत से लोग नए – नए तरीकों से ऑनलाइन ठगी करने का कारोबार कर रहे हैं।

तो अगर आप भी अपना व्यवसाय ऑनलाइन चला रहे है तो सावधान हो जाइये।

आइए आज Thinkingpad  प्लेटफार्म के माध्यम से जानेंगे की कैसे आप से ठग किया जाता है।

मान लीजिए आप एक दुकानदार है जिसने बहुत से जगहों पे अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन लिस्ट किया हुआ है। वहाँ से आप को एक फ़ोन आता है कि “मै जोरा सिंह हूँ, मुझे ये प्रोडक्ट ख़रीदना है, और मैं Indian Air Force, या मिलिटेरी फ़ोर्स, BSF (किसी भी भारतीय फ़ोर्स का नाम) में काम करता हूँ। क्या आप डिलिवर करवा सकते है?”

नीचे दिया हुआ इमेज और नंबर हो रहा है इस फर्ज़ीवाड़े के लिए इस्तेमाल !!!

आप को ऐसा एड्रेस दिया जाता है जो की भारतीय एयरपोर्ट या किसी भी ऐसी जगह पे होती है जहां पर भारतीय जवानो को रहने के लिए जगह या काम करने का स्थान हो। ये फ़ोन करने वाले लोग आप को ऐसे ही जगह की बताएँगे की आप को यक़ीन हो जाए की वे वही काम करते है। पर यक़ीन मानिए आपको इनके एड्रेस की ज़रूरत नही पड़ेगी इसके पहले ही आप के साथ फ़्रॉड हो चुका होगा। कैसे?

फिर बात होगी पेमेंट की, ऐसे लोग एडवांस पेमेंट के लिए भी तैयार रहेंगे और कहेंगे कि आप पैसा बताइये और अपना UPI ID?

मै उसी ID पे अपने डिपार्टमेंट से पैसा भिजवा दूँगा। मैं डिपार्टमेंट से एक लिंक भिजवाऊँगा बस आप को लिंक क्लिक करके अपना पिन डालना होगा और पेमेंट हो जाएगा।

और आपके सिर्फ इतना करते ही आप भी ठगी का शिकार हो चुके होंगे। ध्यान रखे पेमेंट लेने के लिए कभी भी आप को अपना UPI PIN नही डालना होता है।

अगर आप को भी किसी नम्बर से फ़्रॉड करने के लिए कॉल आया है तो नीचे कॉमेंट ज़रूर करें और नम्बर भी बताएं ताकि कोई दूसरा इस फ़्रॉड का शिकार ना हो जाए।

और हमारे द्वारा दिए हुए इस लिंक को अवश्य पढ़े ताकि आप के साथ भी कोई और तरह की धोका धड़ी न हो सके ।

ऑनलाइन धोखे बाज़ी से बचने के उपाय ।

साथ ही साथ अगर आप के साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो हमें हमारे ईमेल पे जरूर लिखे ।

info@thinkingpad.in