Song: Main Dhoondne Ko Zamaane Mein
Movie: Heartless (2014)
Lyrics: Arafat Mehmood
Singer: Arijit Singh
Star Cast: Adhyayan Suman, Ariana Ayam
Music Director: Gaurav Dagaonkar
Music Label: T-Series

आहा… आ…
आ… आहा…

मैं ढूंढ़ने को ज़माने में, जब वफ़ा निकला
मैं ढूंढ़ने को ज़माने में,जब वफ़ा निकला
पता चला के ग़लत लेके, मैं पता निकला
पता चला के ग़लत लेके, मैं पता निकला
मैं ढूंढ़ने को ज़माने में, जब वफ़ा निकला
मैं ढूंढ़ने को ज़माने में, जब वफ़ा निकला

आहा… आ… आ… आहा…
आहा… आ… आ… आहा…

जिसके आने से मुक़म्मल
हो गयी थी ज़िन्दगी
दस्तक ख़ुशियों ने दी थी
मिट गयी थी हर कमी
क्यूँ बेवजाह दी ये सज़ा
क्यूँ ख्वाब देके वह ले गया
जियें जो हम लगे सितम
अज़ाब ऐसे वो दे गया

मैं ढूंढ़ने को उसके दिल में, जो ख़ुदा निकला
मैं ढूंढ़ने को उसके दिल में, जो ख़ुदा निकला
पता चला के ग़लत लेके, मैं पता निकला
पता चला के ग़लत लेके, मैं पता निकला
मैं ढूंढ़ने को ज़माने में, जब वफ़ा निकला
मैं ढूंढ़ने को ज़माने में, जब वफ़ा निकला

आहा.. आ..आ.. आहा..

ढूंढ़ता था एक पल में, दिल जिसे ये, सौ दफ़ा
है सुबह नाराज़ उस बिन, रूठी शामे, दिन खफा
वह आयें ना ले जाएँ ना
हाँ उसकी यादें जो यहाँ
ना रास्ता, ना कुछ पता
मैं उसको ढूंढूंगा अब कहाँ

(मैं ढूंढ़ने जो कभी जीने कि, वज़ह निकला)-2
पता चला के ग़लत लेके, मैं पता निकला
पता चला के ग़लत लेके, मैं पता निकला
मैं ढूंढ़ने को ज़माने में, जब वफ़ा निकला
मैं ढूंढ़ने को ज़माने में, जब वफ़ा निकला
आ.. आ.. ओह…