Song: Rozana Song
Album: Naam Shabana 2017
Singer: Shreya Ghoshal
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Rochak Kohli
Music Label: T-Series
तेरे हाथों की तरफ
मेरे हाथों का सफ़र
रोजाना रोजाना
तेरी आँखों से कहें
कुछ तो मेरी नज़र
रोजाना रोजाना
रोजाना मैं सोचूँ यही
कहाँ आजकल मैं हूँ लापता
तुझे देख लूं तो हँसने लगे
मेरे दर्द भी क्यूँ खामखा
हवाओं की तरह
मुझे छू के तू गुज़र
रोजाना रोजाना
तेरे हाथों की तरफ
मेरे हाथों का सफ़र
रोजाना रोजाना
इन आँखों से ये बता
कितना मैं देखूं तुझे
इन आँखों से ये बता
कितना मैं देखूं तुझे
रह जाती है कुछ कमी
जितना भी देखूं तुझे
रोजाना मैं सोचूँ यही
के चलती रहें बातें तेरी
आते जाते यूं ही मेरे लिए ठहर
रोजाना रोजाना
तेरे हाथों की तरफ
मेरे हाथों का सफ़र
रोजाना रोजाना
यू आ मिला तो मुझे
जैसे तू मेरा ही है
आराम जो दिल को जो दे
वह जिक्र जो तेरा ही है
रोजाना में सोचो यही की चलती रहे
बातें तेरी आते जाते यूं ही
मेरे लिए ठहर
रोजाना रोजाना
तेरे हाथों की तरफ
मेरे हाथों का सफ़र
रोजाना रोजाना
रोजाना रोजाना