Song Title: Shankaraay
Singer: Shreya Ghoshal
Music: Salim Sulaiman
Lyrics: Shraddha Pandit
Backing Vocals: Raj Pandit, Muheet Bharti, Aditya Kalway, Shivansh Jindal
शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय
शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय
तेरे नाम के अलावा
अब कुछ न मुझको भाय
ओ भोले ओ
ओ बाबा ओ
ओ भोले ओ
बाबा ओ
शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय
शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय
हर हर हर
हर हर महादेवा
हर हर हर
हर हर हर
हर हर महादेवा
हर हर हर
शिवमयी हुई शिव मैं
मुझे दुनिया से है लेना अब क्या
भीतर जो सुकून है
अब जग से वो है मिलता ही कहाँ
तू रचयता इस जग का
रखवाला हम सब का
बरसाना तू कृपा अपनी सदा
मेरा तन मन है समर्पण
उसने ही जिया जीवन
जिसने तुझे खुद में
ढूंढ लिया
ओ भोले ओ
ओ बाबा ओ
बाबा ओ
शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय
शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय
जो भी मन से है पुकारे
उस ही का तू हो जाए
ओ भोले ओ
ओ बाबा ओ
ओ भोले ओ
बाबा ओ
शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय
शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय
शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय
तेरे नाम के अलावा
अब कुछ न मुझको भाय
ओ भोले ओ
ओ बाबा ओ
ओ भोले ओ
बाबा ओ
बाबा ओ