Song: Jaate Hue Lamhon
Original Song Composed by: Anu Malik
Movie: Border 2
Original Lyrics by: Javed Akhtar
Song Recreated by: Mithoon
Lyrics by: Manoj Muntashir Shukla
Singers: Roop Kumar Rathod, Vishal Mishra
​Cast: Sunny Deol, Varun Dhawan, Diljit Dosanjh, Ahan Shetty, Mona Singh, Sonam Bajwa, Anya Singh, Medha Rana
Music On: T-Series

[Intro: Vishal Mishra]
ऐ, जाते हुए लम्हों, ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो

[Pre-Chorus: Vishal Mishra]
ऐ, जाते हुए लम्हों, ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो
मैं भी तो चलता हूँ, ज़रा उनसे मिलता हूँ
जो इक बात दिल में है उनसे कहूँ

[Chorus: Vishal Mishra]
तो चलूँ, तो चलूँ, mm-hm-hm-hm-mm, mm-mm
तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ
तो चलूँ, तो चलूँ, mm-hm-hm-hm-mm, mm-mm
तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ

[Post-Chorus: Vishal Mishra]
ऐ, जाते हुए लम्हों, ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो

[Verse 1: Vishal Mishra]
उनके चेहरे की ये नर्मियाँ
उनकी ज़ुल्फ़ों की ये बदलियाँ
उनकी आँखों के रोशन दिए
उनके होंठों की ये सुर्खियाँ

[Pre-Chorus: Roop Kumar Rathod]
सब उनके है जलवे, मैं चलने से पहले
साँसों में, आँखों में, ख़्वाबों में, यादों में
और इस दिल में उनको छुपा के रखूँ

[Chorus: Roop Kumar Rathod & Vishal Mishra]
तो चलूँ, तो चलूँ, mm-hm-hm-hm-mm, mm-mm
तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ
तो चलूँ, तो चलूँ, mm-hm-hm-hm-mm, mm-mm
तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ

[Post-Chorus: Vishal Mishra]
ऐ, जाते हुए लम्हों, ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो

[Verse 2: Vishal Mishra]
मैं कहीं भी रहूँ, ऐ सनम
मुझको है ज़िंदगी की क़सम
फ़ासले आते-जाते रहे
प्यार लेकिन नहीं होगा कम

[Pre-Chorus: Vishal Mishra]
जिन्हें चाहूँ, जिन्हें पूजूँ, उन्हें देखूँ, उन्हें छू लूँ
ज़रा बातें तो कर लूँ, ज़रा बाँहों में भर लूँ
मैं इस चाँद से माथे को चूम लूँ

[Chorus: Vishal Mishra & Roop Kumar Rathod]
तो चलूँ, तो चलूँ, mm-hm-hm-hm-mm, mm-mm
तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ
तो चलूँ, तो चलूँ, mm-hm-hm-hm-mm, mm-mm
तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ
[Bridge: Choir, Vishal Mishra & Roop Kumar Rathod]
(तो चलूँ, तो चलूँ) लम्हा-लम्हा तुझे माँगूँ
(Mm-hm-hm-hm-mm, mm-mm) लम्हा-लम्हा तुझे चाहूँ
(तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ) क़िस्मत से मिली है ये क़िस्मत
लम्हा-लम्हा तुझे पा लूँ
(तो चलूँ, तो चलूँ) लम्हा-लम्हा तुझे माँगूँ
(Mm-hm-hm-hm-mm, mm-mm) लम्हा-लम्हा तुझे चाहूँ
(तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ) क़िस्मत से मिली है ये क़िस्मत
लम्हा-लम्हा तुझे पा लूँ

[Outro: Vishal Mishra]
ऐ, जाते हुए लम्हों