पाए सैमसंग गैलेक्सी A 51/ J7 Prime रुपये 25,000 वाला फ़ोन मात्र 5,000 रूपये में !!!

0

जी है मित्रो आज कल ऐसे ऑफर्स आ रहे है सैमसंग की तरफ से।

आप का नंबर हमारे लकी ड्रा में सेलेक्ट हुआ है जिसके तहत आप को सैमसंग का फ़ोन आधे से भी काम कीमत पर आप को दिया जायेगा । आप अपना नंबर कन्फर्म करे , नंबर कन्फर्म करने के लिए एक OTP हमारे तरफ से भेजा जायेगा और वो आप को हमें बताना है । बताने के बाद एड्रेस कन्फर्म करना पड़ेगा और आपका फ़ोन हमारे पास से भेजा जायेगा वो भी भारतीय डाक से कॅश ऑन डिलीवरी के माध्यम से । हैंड सेट को लेकर आप को सिर्फ 5000 रूपये देने होंगे इस फ़ोन को जीतने के लिए ।

कुछ इस तरह से आज कल फ्रॉड किया जा रहा है दोस्तों, क्यों की एक पार्सल तो भेजा जाता है और वो भी आप के पते पर साथ ही एक शर्त भी लगा दी जाती है भारतीय डाक विभाग पर, कि पार्सल देते वक़्त आप को 5000 रुपये लेने होंगे ।

बस फिर पार्सल आप के पास पहुँचता है आप 5000 रुपये देकर पार्सल जोकि मोबाइल फ़ोन रहता है उसे ले लेते है । इतना करते ही आप फ्रॉड का शिकार हो जाते है।

आप जब पार्सल खोलते है तब आप को एक मोबाइल फ़ोन का बॉक्स मिलता तो है पर जब आप मोबाइल का बॉक्स खोलते है उसमे पत्थर, कोई फोटो, या फ़ोन के वजन के बराबर का कुछ सामान रख कर भेज दिया जाता है ।

अब जानते कुछ ऐसी बातें जो की आप को भी इस तरीके से होने वाले फ्रॉड से बचा सकती है । बस कुछ बातो का ध्यान रखा जाये तो जैसे :-

  1. ऐसा कोई भी कॉल किसी न किसी रैंडम मोबाइल नंबर से आता है जिसका किसी भी तरह के कंपनी से कोई लेना देना नहीं होता है। जबकि कभी भी, कोई भी कंपनी, मोबाइल नंबर नहीं बल्कि उनका रजिस्टर्ड लैंडलाइन नंबर इस्तेमाल करती है। तो अगर आप भी इसी तरह के नंबर से आये हुए कॉल से किसी भी तरह की कोई भी ऑफर सुने तो उस नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दे ।
  2. आप जब भी ऐसे किसी भी कॉल के संपर्क में आते है तो पहले कॉल करने वाले व्यक्ति या महिला से ये पूछे की वो कहा से बात कर रहे है और अगर सैमसंग से बात कर रहे है तो किस डिवीज़न से और किस डिपार्टमेंट से बात कर रहे है। और अगर वे इसका कुछ भी उत्तर देने में सफल या असफल होते है तो उन्हें उनका नाम और उनके ऑफिस का पता जरूर पूछे । जोकि फ्रॉड करने वाले लोग अपना पता गलत बताएंगे ।
  3. अब उनसे कहिये की जो ऑफर डिटेल उन्होंने आप को बताया है उसे अपने कंपनी के ईमेल आई डी से भेजे ताकि ये सत्यापित हो सके की कॉल करने वाला व्यक्ति सच में सैमसंग से है या नहीं । और इस बात का अवस्य ध्यान रखे की ईमेल जिस आई डी से आया हो वो ईमेल आई डी samsung.com / co.in से हो ।
  4. ऐसे ऑफर्स आप सैमसंग की वेबसाइट या सैमसंग के कांटेक्ट सेंटर में कॉल कर के वेरीफाई करे की ऐसा कोई ऑफर उनके द्वारा चलाया जा रहा है या नहीं।
  5. साथ ही साथ इस बात का अवश्य ध्यान रखे की जो भी संपर्क करने का माध्यम हो वो सत्यापित हो उस कंपनी के द्वारा जैसे मोबाइल नंबर जिससे आपको कॉल किया गया है या फिर वो ईमेल आई डी जिससे आप को संपर्क किया गया है ।

तो ये थी कुछ छोटी छोटी बाटें जो आप को किसी भी तरह के फ्रॉड से बचाएगी ।

अगर आप भी इस तरह के फ्रॉड के संपर्क में आ चुके है तो वो नम्बर हमारे कमेंट सेक्शन में लिखे ताकि कोई और इस तरीके के फ्रॉड से बच सके साथ ही साथ वो नंबर्स जिसके द्वारा फ्रॉड हो रहा है उसे हम अपने ब्लॉक लिस्ट में जोड़ कर बच सके।

जागरूक बने , सतर्क रहे ।

Leave A Reply