क्या कोरोना वायरस से अब मुक्ति मिल पायेगी ??

0

आज के इस दौर में नावेल कोरोना वायरस ने सभी की जिंदगी बदल के रख दी है। लकिन क्या आप ने सोचा है की अब कैसे इस गंभीर समस्या से आप को छुटकारा मिलेगा और मिलेगा भी की नहीं !! ये भी बता पाना अभी तक संभव नहीं है।

क्या आप अपना जीवन पहले की ही तरह जी सकेंगे ?

फ़िलहाल इस प्रश्न का जवाब मिलना बहुत मुश्किल है। पर इस महामारी ने दुनिया को बहुत कुछ सीखा दिया है , जैसे:-

बहुत से शहरों में लोग यहां वहा आराम से घूमते और साथ में गन्दगी करते थे पर इस महामारी के बाद अब कही भी घूमते वक़्त ये ध्यान रखा जायेगा की गन्दगी न हो । साथ ही साथ लोग एक दूसरे से थोड़ी दुरी पर ही रहेंगे।

इसके साथ ही मानव सभ्यता और भी ज्यादा सभ्य और सुदृण हो पायेगी क्यों की नावेल कोरोना वायरस थूकने से भी फैलता है तो बहुत से शहर और गांव जहा पे लोग पान, गुटका, मसाला खा कर इधर उधर थूकते थे उन्हें भी अब सार्वजानिक स्थानों पे थूकने पर सरकारी आदेश के उल्लंघन के लिए बहुत सी परेशानियों का सामना पड़ सकता है ।

अब जीवन पहले की तरह तो नहीं बल्कि और सभ्य तरीके से हम सब भारतीय जियेंगे। पहले की तरह तो नहीं पर नए नए नियमो और बहुत से प्रतिबन्ध के साथ जियेंगे । इस महामारी ने हमें ये सीखा दिया है की जिंदगी थोड़ी सी मुश्किल है पर और भी ज्यादा दृण संकल्पो के साथ हम जियेंगे।

क्या कोरोना से हमें मुक्ति मिल पायेगी ये बोल पाना अभी संभव नहीं है तो घर पे रहे सुरक्षित रहे !!!!!

Leave A Reply