PUBG, Chicken dinner के लिए जरुरी है सही weapon का चुनाव, जानिए कौन सी गन है कब के लिए।

0

Pubg आज के दौर की कई गेमों में से एक बेहतरीन गेम है पर सही बदूक का चुनाव आप को करा सकता है चिकेन डिनर। चलिए जानते है ऐसे कुछ बंदूकों के बारे में। हम pros और cons में समझेंगे की कौन सी गन है कब सबसे ज्यादा इफेक्टिव ।

हम इस गेम में 2 गन इस्तेमाल कर सकते है और सबसे सेहतरीन कॉम्बिनेशन है की हम एक Assault Rifle और एक Sniper Rifle का इस्तेमाल करे । और अगर इन दोनों के Suppressor , सारे Attachments , एक 8x या 6x स्कोप स्नाइपर राइफल के लिए और साथ ही साथ 3x या 4x स्कोप असाल्ट राइफल के लिए मिल जाते है तो आप के जितने के CHANCES भी बहुत बढ़ जाते है। कुछ बेस्ट गन्स जोकि आप इस्तेमाल कर सकते है CHICKEN DINNER करने के लिए ।

पहले बात करते है Assault Rifle (AR) की ।

Assault Rifle

ये ऐसे गन है जो की आटोमेटिक होते है फायर करने के लिए और बहुत से अटैचमेंट्स के साथ आते है।0

1. GROZA

groza

PROS

ये एक बेहतीन गन है जिसकी फायरिंग स्पीड बहुत अछि है और ये काफी दूर तक वार करती है साथ ही साथ इसके attachments खास कर suppressor आप के पास है तो आप को opponent को किल करने में काफी आसानी होती है। ये वेपन 7.62 का बुलेट सपोर्ट करती है जिसके कारन ये डैमेज भी दूसरे वेपन की तुलना में ज्यादा करती है। अछि फायर स्पीड होने के बावजूद Recoil मतलब फायर करने पे गन की मोमेंट भी काफी हद तक कम रहती है ।

CONS

आसानी से नहीं मिलती है केवल सप्लाई crate में मिलती है ये गन । बड़े scope के साथ recoil भी बहुत बढ़ जाती जिसके कारन इसको बड़े स्कोप के साथ हैंडल करना बहुत मुश्किल होता है ।

2. AUG A3

aug a3

PROS

ये एक बेहतीन गन है जिसकी फायरिंग स्पीड बहुत अछि है और साथ ही साथ इसकी recoil सबसे कम है तो जिसके कारन इसको इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाता है और साथ ही साथ एक्यूरेसी भी बहुत अछि है इस गन की। । इसके साथ अगर सारे attachments और अगर साथ में suppressor भी मिल जाये तो ये एक बहुत दमदार गन बन जाती है किसी भी समय में। सभी हिसाब से ये गन एक पावरफुल गन है जो आपको चिकन डिनर करा सकती है । बड़े स्कोप के साथ भी ये बहुत कम recoil के साथ enemy को हिट करती है ।

CONS

आसानी से नहीं मिलती है केवल सप्लाई crate में मिलती है ये गन । बड़े scope के साथ डैमेज भी बहुत कम करती है जिसके कारन इसको बड़े स्कोप के साथ enemy को किल करने के लिए ज्यादा हिट करनी पड़ सकती है । ये गन की फायर रेंज कुछ काम है।

3. AKM

PROS

बहुत आसानी से मिल जाती है ये गन साथ ही साथ ये गन डैमेज असॉल्ट राइफल में ग्रौजा के बराबर का देती है। ये गन 7.62 की गोली को सपोर्ट करती है जोकि इसके डैमेज को ज्यादा करती है । बहुत पास के enemy को kill लिए ये गन बेहतरीन है ।

CONS

बहुत ज्यादा recoil और बहुत कम फायरिंग पीड़ इस गन को थोड़ी कमजोर बनाती है। इस गन का उपयोग दूर खड़े enemy को करने के लिए नहीं करना चाहिए क्युकी Accuracy बहुत कम होने के कारन ये निशाने पर ठीक से नहीं लगाती है। साथ ही साथ इस AR की Firing Speed भी सबसे कम है ।

4. M762

m762

PROS

ये गन आसानी से मिल जाती है और इस गन की खासियत है इसका firing Speed जोकि इस गन को खास बनाती है ये गन भी 7.62 की Ammo को सपोर्ट करती जीके कारन इस गन की डैमेज कमल की होती है फायर स्पीड और हाई डैमेज इस गन की खासियत है। इस गन को छोटे जोन में और पास के टारगेट को हिट करने और kill करना बहुत आसान कर देता है । तो इसका उपयोग पास के टारगेट को जल्दी किल करने में करना चाहिए।

CONS

बस एक कमी है इस गन में जो की है, बहुत ज्यादा recoil जोकि इस गन को थोड़ी कमजोर बनाती है। इस गन का उपयोग दूर खड़े enemy को करने के लिए नहीं करना चाहिए क्युकी Accuracy बहुत कम होने के कारन ये निशाने पर ठीक से नहीं लगाती है।

5. MK47

mk47

PROS

ये गन भी बहुत सही अछिै हाई डैमेज हाई अच्छा रेंज और काम Recoil . पर ये गन मिलती तो आसानी से है पर ये तभी अछि जब आपके पास कोई AR न हो । क्यों की ये AR की गन बाकि सभी SMG , शॉटगन, और पिसलॉट से अछि होती है।

CONS

सबसे कम फायरिंग स्पीड इसको सबसे कम चाहने वाली गन बनाती है । बस बहुत कम firing स्पीड होने के जब आपके पास कोई AR न तभी इस्तेमाल करे ।

6. M416

 

 

PROS
ये Gun बहुत ही अछि गन है सभी departments में ये अच्छा कर जाती है। इसको खास बनाती है इसके अटैचमेंट्स अगर आप के पास इसके सभी अटैचमेंट्स मौजूद है तो आप का चिकन डिनर तय है। इस गन की अछि डैमेज कुछ कम recoil और साथ में अछि firing स्पीड इसको काफी खतरनाक बनाती है । इसका उपयोग आप लगभग सभी समय पर कर सकते है । आल इन आल ये बहुत अछि गन है।

CONS

इस गन में कुछ मामूली कमिया है जैसे थोड़ी कम डैमेज और बस थोड़ी सी कम रेंज की है ।

7. SCAR L

scar l

PROS

ये Gun बहुत ही अछि गन है सभी departments में ये अच्छा कर जाती है। इसको खास बनाती है इसके M416 की तुलना में बस एक कम Attachments के साथ आती है ये गन । इस गन की अछि डैमेज कुछ कम recoil के कारण इसका उपयोग आप लगभग सभी समय पर कर सकते है । आल इन आल ये बहुत अछि गन है।

CONS

थोड़ी सी कम फायरिंग स्पीड है इस गन की पर आप इसका उपयोग कर सकते सभी situations में ।

8. M16A4

m164a

PROS

अछि डैमेज और अछरंगे है इस गन की खासियत किसी AR न होने पे इस्तेमाल की जा सकती है पर इसको अवॉयड करना जायदा अच्छा है ।

CONS

बहुत कम फायरिंग स्पीड और बहुत ज्यादा Recoil है इस गन में तो आप इसे न ही इस्तेमाल करे तो अच्छा है ।

Sniper Rifles

बहुत दूर enemy को kill करने के लिए इस्ते मॉल किया जाता है । आप के पास एक AR और एक SR होना एक डेडली कॉम्बिनेशन बनता है । कौन सा है बेस्ट स्नाइपर राइफल आईये जान लेते है ।

1. KAR 98K

 

kark98

PROS

SR (Sniper Rifle) वैसे तो कोई भी मिल जाये तो अच्छा होता है पर अगर आप के पास KAR98 K है तभी अच्छा है । इसका डैमेज और रेंज दोनों ही अच्छा है। बड़े स्कोप और स्नाइपर का suppressor enemy को पता ही नहीं लगने देते है की उनको hit कहा से पड रही है । जिससे आप के लोकेशन का पता नहीं लग पाता है

 

CONS

डैमेज बाकि SR की तुलना में कम है और इसमें बस 5 बुलेट्स ही एक बार में रीलोड होते है ।

2. M24

m24

PROS

SR (Sniper Rifle) अगर आप के पास M24 है तो आप इसको बड़े स्कोप के साथ भी अछि डैमेज और रेंज का इस्तेमाल कर सकते तो हो । एक बेहतरीन SR है ये। इसमें अटैचमेंट्स के साथ 7 बुलेट्स एक बार में रीलोड होते है । बड़े स्कोप और स्नाइपर का suppressor enemy को पता ही नहीं लगने देते है की उनको hit कहा से पड रही है । जिससे आप के लोकेशन का पता नहीं लग पाता है

CONS

डैमेज AWM की तुलना में कम है।

3. AWM

AWM

PROS

सबसे बेहतरीन Sniper राइफल है AWM . SR (Sniper Rifle) है तो आप इसको बड़े स्कोप के साथ भी सबसे ज्यादा डैमेज और सबसे ज्यादा रेंज का इस्तेमाल कर सकते तो हो । एक बेहतरीन SR है ये। इसमें अटैचमेंट्स के साथ 7 बुलेट्स एक बार में रीलोड होते है । बड़े स्कोप और स्नाइपर का suppressor enemy को पता ही नहीं लगने देते है की उनको hit कहा से पड रही है । जिससे आप के लोकेशन का पता नहीं लग पाता है ।

CONS

बस एक ही प्रॉब्लम है इस SNIPER RIFLE में की ये जल्दी मिलती नहीं है। केवल और केवल SUPPLY CRATE में ही मिलती है जिसके लिए आप को थोड़ी ज्यादा रिस्क उठानी पड सकती है।

 

Light machine gun (LMG)

1. M249

 

PROS

M249 एक special गन है जो एक बार में 100 गोली रीलोड करती है । इसका मतलब ये है की आप एक बार में 100 गोली चला सकते है साथ ही साथ इसका अच्छी डैमेज, कम RECOIL , अच्छी रेंज , और फायरिंग स्पीड भी बहुत अच्छी है । इस LMG के साथ आप लगातार गोलिया चला सकते है ये इसकी खासियत है । एक से ज्यादा ENEMY को लगातार गोलिया चला कर Kill कर सकते है इस LMG से आप।

CONS

केवल SUPPLY CRATE में मिलती है ये LMG . क्यों की ये एक बार में 100 गोली रीलोड करती है इसके लिए इसका रीलोड टाइम भी बहुत ज्यादा है । और इसमें केवल कोई attachments नहीं लग सकते । केवल स्कोप , होलो, या रेड डॉट ही लग सकते है इसमें ।

2. DP 28

DP

PROS

47 बुलेट्स के साथ आने वाली ये गन 7.62 की बुलेट्स को सपोर्ट करती है क्यों की ये गन 7.62 को सपोर्ट करती है इसके लिए ये काफी अच्छा डैमेज देती है साथ ही साथ बहुत अच्छे रेंज में ये फायर करती है । इसके साथ एक स्टैंड अटैच्ड किया गया है जोकि आप जब लेट के फायर करते हो तो ये आप कीrecoil को काफी कम कर देती है वही अगर आप खड़े होकर इसको फायर करते है तो recoil थोड़ी सी बढ़ जाती है । इसके साथ आप बड़े स्कोप यानि 6x या उपयोग लेट कर enemy को किल करने में कर सकते है ।

CONS

बहुत ज्यादा Reloading टाइम और थोड़ी सी कम फायरिंग स्पीड इस LMG की कुछ कमिया है साथ ही और इसमें कोई attachments नहीं लग सकते । केवल स्कोप , होलो, या रेड डॉट ही लग सकते है इसमें ।

 

Leave A Reply