AARYA (★★★★)
Staring: Sushmita Sen, Chahdra Churna Singh, Sikandar Kher
Genres: Drama, Crime film
एक ऐसी कहानी जो की आप को पूरी तरह से एंटरटेन करेगी । अच्छी पट कथा वाली एक सीरीज बहुत दिनों बाद देखने को मिली है। सुष्मिता सेन की एक बेहतरीन अभिनय वाली, ये हमारे हिसाब से उनके फिल्मो और पहली वेब सीरीज का सर्वश्रेस्ट अभिनय है। अगर उनके फिल्मों का करियर की बात की जाय तो ये अब तक की सबसे अच्छी अभिनय वाली वेब सीरीज है ।
इसमें एक हाई सोसाइटी गृहणी (AARYA) जिसका किरदार सुष्मिता सेन निभा रही है, और उनके पति तेज़ की कहानी है। जोकि अपने ससुर का बिज़नेस को चला रहा है जो कि इललीगल अफीम का है । पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब तेज़ का मर्डर हो जाता है और न चाहते हुए भी आर्या को बिज़नेस में इन्वॉल्व होना पड़ता है। अपने बच्चो को बचाने के लिए। तीन बच्चो की माँ, उन तीनो बच्चो के ज़िन्दगी में अपने अपने उम्र के हिसाब से हो रहे प्रॉब्लम, तथा पारिवारिक जटिलता के बीच का तना बाना है ये वेब सीरीज “AARYA”
बिज़नेस के माफिया और घर में हुए जटिलताओं को संभाल रही सुष्मिया सेन का बेहतरीन अभिनय आप को बांध के रखने में सफल रहेगा। बेस्ट एक्टिंग स्किल्स के साथ सुष्मिता सेन की ये उनकी पहली वेब सीरीज, बहुत अच्छी एंटरटेनर है ।
FINAL VERDICT
आर्या एक बेहतरीन निर्देशन अभिनय सस्पेंस का मिश्रण है जो आप को अंत तक पकड़ कर रखेगा । सीरीज का थोड़ा कमजोर हिस्सा है उसका स्लो होना और थोड़ा थॉट्स का कम स्पस्ट होना जैसे की दौलत जोकि सिकंदर खेर है इनको कहानी में और स्पष्टता से पिरोया जा सकता था । 1 घंटे के 9 एपिसोड काफी ज्यादा है जोकि सीरीज को लम्बा, बड़ा और थोड़ा नीरस बनती है। पर सुष्मिता सेन का बेहतरीन अभिनय और सस्पेंस इस सीरीज को देखने लायक बनती है ।
अगर आप सुष्मिता सेन के फैन है या सस्पेंस थ्रिलर पसंद करते है , तो ये सीरीज केवल आप के लिए है। इस वेब सीरीज को देखना आप के लिए एक अच्छा एक्सपीरियंस है।
1 Comment
Amazing Series to watch