Song – Dil Chahte Ho
Singer – Jubin Nautiyal & Payal Dev
Music – Payal Dev
Lyrics – A.M.Turaz
Music Producer – Aditya Dev
Music Label – T-Series
दिल चाहते हो या जां चाहते हो,
हमसे बताओ के क्या चाहते हो।
दिल चाहते हो या जां चाहते हो
हमसे बताओ के क्या चाहते हो।
खुद के ही अंदर मर जायेंगे,
गम न कभी बहार लाएंगे,
हसते – हसते कर देंगे ये भी,
होना अगर तुम जुदा चाहते हो।
दिल चाहते हो या जां चाहते हो
हमसे बताओ के क्या चाहते हो…
इश्क हमारा जग से जुदा है,
खुशियां तुम्हारी हमारी वफ़ा है,
किस्मत अपनी पढ़ ली है हमने
तुम्हारे सिवा न कुछ भी लिखा है।
मुजरिम भी हम बन जायेंगे,
देना अगर तुम सजा चाहते हो।
हसते – हसते कर देंगे ये भी,
होना अगर तुम जुदा चाहते हो।
हम तो बने हैं तुम्हारी ही ख़ातिर,
तुम्हारे ही काम तो आएंगे आखिर,
हममे हमारा तो कुछ भी नहीं है,
जो तुम कहो बस वो ही सही है।
हक में हमारे शौक से कर दो,
करना अगर बद्दुआ चाहते हो।
हसते – हसते कर देंगे ये भी
होना अगर तुम जुदा चाहते हो।
दिल चाहते हो या जां चाहते हो
हमसे बताओ के क्या चाहते हो।