आज कल फ़ोन पे और गूगल पे का दौर बड़ी तेजी से चल रहा है । खासकर भारत की सरकार और कोरोना वायरस ने हमे मजबूर कर दिया है इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए । और अगर आप को समय के साथ चलना है तो इन सभी चीज़ो का इस्तेमाल करना ही पड़ेगा। टेक्नोलॉजी के इस दौर ने हमें मजबूर कर दिया है की हम इन प्लैटफॉर्म्स का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करे ।
पर क्या आप को पता है की टेक्नोलॉजी ने हमें ही नहीं बल्कि चोरो को भी हाई टेक कर दिया है। अब बहुत से फ्रॉड व्यक्ति इन सबका इस्तेमाल कर रहे है आप के बैंक अकाउंट से पैसा निकलने के लिए। ये आप को ऐसे चुना लगाएंगे की आप को पता भी नहीं लगेगा, और आप अपने मेहनत से कमाया हुआ पैसा अपने हाथो से किसी और के अकाउंट में भेज देंगे फ़ोन पे और गूगल पे की मदद से।
आईये सुनते है एक ऑडियो जोकि फ़ोन की एक रिकॉर्डिंग है जो आप को सजग करेगा ऐसे धोखे बाजो से।
अब आप क्या सोच रहे है, की इस बन्दे ने अपने पैसो की हिफाजत कैसे की। तो आइये आज कुछ बातो को गाँठ बांध लेते है ताकि हमारा पैसा हमारे बैंक अकाउंट में सुरक्षित रहे ।
- किसी भी अनजान व्यक्ति से पैसे का लेनदेन न करे जिससे आप का फ़ोन पे या गूगल पे डिटेल गलत व्यक्तियों से शेयर न हो।
- किसी भी व्यक्ति से पैसा लेने देने के लिए भेजा हुआ कोई भी लिंक , कैसा भी लिंक, कभी भी क्लिक न करे ।
- अपना पिन किसी भी तरह का किसी को भी नहीं बताये या दिखाए ।
- कभी भी कोई बैंक वाला या कंपनी आप से किसी भी तरह का बैंक डिटेल या फ़ोन पे या गूगल पे डिटेल नहीं मांगता अगर कोई ये सरे डिटेल्स आप से मांगता है तो वो शत प्रतिशत फ्रॉड है।
- हमेशा कोशिश ये करिये की जिनको पैसा देना है वो व्यक्ति आप के सामने हो और अगर वो व्यक्ति आप के सामने नहीं है तो कम से कम वो आप का परिचित हो जिस पर आप पूरी तरह से विश्वास कर सकते है।
तो ये थी कुछ छोटी पर बहुत महत्वूर्ण जानकारी जो आप को इन जाल साजो से हमेशा दूर रखेगा और अगर आप इन जैसो के संपर्क में आ जाते है तो आप को पता रहेगा की कैसे आप अपने आप को इन जैसो से सुरक्षित रख सकते है।