“अगर मुझ से मोहब्बत है” हिंदी लिरिक्स | “Agar Mujh Se Mohabbat Hai” Hindi Lyrics

0

Song: Agar Mujhse Mohabbat Hai
Movie: Aap Ki Parchhaiyan 1964
Star Cast: Dharmendra, Shashikala, Om Prakash, Supriya Chaudhary
Singer: Lata Mangeshkar
Music Director: Madan Mohan Kohli
Lyrics: Raja Mehdi Ali Khan
Music Label: Saregama

अगर मुझसे मोहब्बत है मुझे सब अपने ग़म दे दो – 2,
इन आँखों का हर इक आँसू मुझे मेरी कसम दे दो,
अगर मुझसे मोहब्बत है…

तुम्हारे ग़म को अपना ग़म बना लू तो क़रार आये – 2,
तुम्हारा दर्द सीने में छुपा लू तो क़रार आये,
वह हर शय जो तुम्हें दुःख दे मुझे मेरे सनम दे दो,
अगर मुझसे मोहब्बत है…

शरीक-ए-ज़िन्दगी को क्यूँ शरीक-ए-ग़म नहीं करते,
दुखो को बाँट कर क्यूँ इन दुखो को कम नहीं करते,
तड़प इस दिल की थोड़ी सी मुझे मेरे सनम दे दो,
अगर मुझ से मोहब्बत है…

इन आँखों में न अब मुझको कभी आँसू नजर आएं – 2
सदा हंसती रहें आँखे सदा ये होठ मुस्काएं,
मुझे अपनी सभी आहें सभी दर्द-ओ-अलम दे दो

अगर मुझ से मोहब्बत है मुझे सब अपने ग़म दे दो,
इन आँखों का हर इक आंसू मुझे मेरी कसम दे दो,
अगर मुझसे मोहब्बत है…

 

https://www.youtube.com/watch?v=7j0uT7DVHzI

 

Leave A Reply