Song Title: Moh Moh Ke Dhaage (मोह मोह के धागे)
Movie: Dum Laga Ke Haisha (2015)
Music Director: Anu Malik
Lyricist: Varun Grover
Singer: Monali Thakur
Star Casts: Ayushmann Khurrana, Bhumi Pednekar
Music Company : YRF
मोह मोह के.. धागे,
मोह मोह के धागे,
हम्म… हम्म…
ये मोह मोह के धागे
तेरी उँगलियों से जा उलझे,
ये मोह मोह के धागे
तेरी उँगलियों से जा उलझे।
कोई टोह-टोह ना लागे
किस तरह गिरह ये सुलझे,
है रोम-रोम इकतारा..आ
है रोम रोम इकतारा
जो बादलों में से गुज़रे..ए
ये मोह मोह के धागे
तेरी उँगलियों से जा उलझे,
कोई टोह-टोह ना लागे
किस तरह गिरह ये सुलझे।
तू होगा ज़रा पागल, तूने मुझको है चुना
तू होगा ज़रा पागल, तूने मुझको है चुना।
कैसे तूने अनकहा, तूने अनकहा, सब सुना,
तू होगा ज़रा पागल, तूने मुझको है चुना।
तू दिन सा है, मैं रात
आ..ना दोनों मिल जाएँ शामों की तरह
ये मोह मोह के धागे
तेरी उँगलियों से जा उलझे
कोई टोह-टोह ना लागे
किस तरह गिरह ये सुलझे
के तेरी झूठी बातें, मैं सारी मान लूँ
के तेरी झूठी बातें, मैं सारी मान लूँ
आँखों से तेरे सच सभी
सब कुछ अभी जान लूँ
तेज है धारा, बहते से हम, आवारा
आ थम के साँसे ले यहाँ
ये मोह मोह के धागे
तेरी उँगलियों से जा उलझे
कोई टोह-टोह ना लागे
किस तरह गिरह ये सुलझे