Song : Phir Mohabbat
Movie : Murder 2 (2011)
Singer : Arijit Singh, Saim, Mohammad Irfan
Lyricist : Sayeed QuadriMusician : Mithoon
Star Cast : Emraan Hashmi, Jacqueline Fernandez, Prashant Narayanan etc.
Music on : T-Series
जब जब तेरे पास मैं आया
इक सुकून मिला जिसे मैं था भूलता आया वो वजूद मिला जब आए मौसम ग़म के तुझे याद किया हो जब सहमे तन्हांपन से तुझे याद कियाहम्म दिल संभल जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू दिल यहीं रुक जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तूऐसा क्यूँ कर हुआ
जानू ना मैं जानू ना हो दिल संभल जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू दिल यहीं रुक जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तूजिस राह पे है घर तेरा
अक्सर वहाँ से हाँ मैं हूँ गुज़रा शायद यही दिल में रहा तू मुझको मिल जाए क्या पता क्या है ये सिलसिला जानू ना मैं जानू ना हो दिल संभल जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू दिल यहीं रुक जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तूकुछ भी नहीं जब दरमियाँ
फिर क्यूँ है दिल तेरे ही ख्वाब बुनता चाहा की दे तुझको भुला पर ये भी मुमकिन हो ना सका आ आ क्या है ये मामला जानू ना मैं जानू ना दिल संभल जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू दिल यहीं रुक जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू दिल संभल जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू