जी हा दोस्तो,
अगर आप का बच्चा कहीं गुम हो गया है या फिर मिल नहीं रहा तो आप सबसे पहले एक गुमशुदगी की FIR, पास के थाने में जरूर करे । साथ ही साथ एक और काम अवश्य करे, भारत सरकार द्वारा बनाए गए ऐप जिसका नाम है “खोया पाया “ यहां पर बच्चे की डिटेल्स और सारे चीज़ों को अवश्य भरे । इसके लिए आप को उमंग ऍप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है इसके बाद सर्च बार में खोया पाया ऍप ढूंढे । इस ऍप में गुम हुए या अकेले मिले हुए बच्चों को लिस्ट करे।
भारत सरकार द्वारा बनाई गई नीति के अंतर्गत ऐसे बच्चे जो अपना परिचय और आवास नहीं बता सकते है और खो गए है उनको यहां पे लिस्ट किया जाता है । साथ ही साथ ऐसे बच्चो को भी लिस्ट करने की व्यवस्था है जो किसी भी नागरिक को अकेले मिले होते है, अपना परिचय और आवास नहीं बता पाते है। और अगर आप का बच्चा कहीं भी किसी को मिलता है तो वो यहां खोया पाया ऐप पे आप के बच्चे के डिटेल्स को लिस्ट कर के आप से मिलवा सकता है। गुमशुदगी के सभी केसेस में देर करना बच्चो के मिलने कि सम्भावना को कम करता है । इसी लिए बिना देर किए ये दो महत्वपूर्ण कदम जरूर उठाए।
इस ऐप ने बहुत ज्यादा लोगो की मदद की है और बच्चो की तस्करी और बहुत से ऐसे गुनाहों को रोकने का काम किया है जोकि बच्चो से जुडे़ हुए है।
तो इस इनफॉरमेशन को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे अगर एक भी बच्चा इस इनफॉरमेशन के जरिए अपने घर वालो से मिलता है तो हमारी और आपकी होगी। तो कृपया इसे शेयर जरूर कर जागरूकता फैलाएं । शायद आप का एक कदम किसी को उसके अपनो से मिलवा सकता है।
धन्यवाद