चलो फिर से मोहब्बत कर लेते है,
तुम भर देना हर जख्म मेरे,
हम तुम्हारे सब दर्द सह लेते है,
चलो फिर से मोहब्बत कर लेते है।
एक टुकड़ा तुम्हारे दिल का लेकर,
एक टुकड़ा मेरे दिल का लेकर,
दिल एक नया बना देते है,
चलो ना फिर से मोहब्बत कर लेते है ।
गले से हम लगा लेंगे तुम्हें ,
मिटा तुम देना सभी फासले,
मिल कर प्यार बांट लेते है ,
चलो फिर से मोहब्बत कर लेते है ।
ना वादे करे ना कसमें खाये,
निगाहों से बस निगाहें मिलाये,
उम्र भर साथ निभा लेते है ,
हां चलो ना एक बार फिर से मोहब्बत कर लेते है।
रचना : अनुपमा सिन्हा