“आदत” हिंदी लिरिक्स | “Aadat” Hindi Lyrics

0

Song: Aadat (आदत)
Singer: Atif Aslam
Movie: Kalyug (2005)
Release Date: 9th December 2005
Music Composer: Goher Mumtaz
Lyricists: Sayeed Quadri and Goher Mumtaz

न जाने कब से
उम्मीदें कुछ बाकी हैं
मुझे फिर भी तेरी याद
क्यों आती है?
न जाने कब से

दूर जितना भी तुम मुझसे, पास तेरे मैं
अब तो आदत सी है मुझको ऐसे जीने में
ज़िंदगी से कोई शिकवा भी नहीं है
अब तो ज़िंदा हूँ मैं इस नीले आसमान में

चाहत ऐसी है ये तेरी बढ़ती जाए
आहट ऐसी है ये तेरी मुझको सताए
यादें गहरी हैं, कितनी दिल डूब जाए
और आँखों में ये ग़म नम बन जाए
हे, हे, ओ, ओ

अब तो आदत सी है मुझको ऐसे जीने में
हे, हे, ओ, ओ, आ, आ, ओ

सभी रातें हैं, सभी बातें हैं
भुला दो उन्हें, मिटा दो उन्हें
आ, आ, आ, आ, आ, आ, ओ

अब तो आदत सी है मुझको

Leave A Reply